1.1K
करतला में 100 कट्टी धान जब्त, अवैध धान तस्करी के खिलाफ कार्रवाई
कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा अवैध रूप से धान की आवक को रोकने व बेचने के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 27-11-2024 वाहन क्रमांक सीजी 12 बीपी 6221 में लगभग 100कट्टी धान चिकनीपाली से लोड हो कर औराई होते हुए करतला की ओर जा रहा था।
- नेशनल लोक अदालत का आयोजन, 19582 प्रकरणों का हुआ निराकरण
- चचिया प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में प्रबंधक के रिक्त पद पर भर्ती हेतु निराकरण सूची जारी
- कोरबा जिला विकास की राह में आगे बढ़ रहा है प्रदेश मे सांय-सांय विकास हो रहा हैः- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- अगरिया समाज के महासम्मेलन में दिखी ताकत,पहुंचे दो विधायक-कहा सदन से संसद तक आपकी आवाज उठाएंगे…
- चन्द्रवंशी राठिया कंवर समाज का संभाग स्तरीय बैठक मदनपुर में 14 दिसम्बर को,सामाजिक संगठन चुनाव को लेकर अहम बैठक
जिसको रोक कर सहकारी निरीक्षक एल.एन.जायसवाल एवं राजस्व विभाग के तहसलीदार करतला द्वारा जब्ती की कार्यवाही कर करतला थाना के सुपुर्द किया गया है। संबंधित के विरुद्ध मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।