14 अप्रैल को ग्राम पंचायतों में नही हुई ग्राम सभा,पंचायत सचिवों की हड़ताल का दिख रहा असर…

कोरबा (छत्तीसगढ़) : जिले के ग्राम पंचायतों में  डॉ. अम्बेडर की जयंती पर 14 अप्रैल को ग्राम सभा आयोजित होना था मगर नही हो सका कारण यह है पंचायत सचिव अपनी शासकीय मांग को म  को लेकर हड़ताल पर है सरकार ने करने के लिए निर्देश कर 14 अप्रैल को ग्राम सभा आयोजित करने पत्र जारी किया गया था। वही हड़ताल का असर भी दिख रहा है पंचायतों के काम काज ठप पड़ गए है।

ग्राम सभा की एजेन्डावार  चर्चा रही विफल

ग्राम सभा में  पिछली बैठक में पारित प्रस्तावों के क्रियान्वयन संबंधी पालन प्रतिवेदन पर चर्चा। तिमाही आय-व्यय की समीक्षा ।  मनरेगा में ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराए गए रोजगार की स्थिति की समीक्षा

गोठानों के प्रबंधन एवं संचालन,  संबंधित कार्यों की प्रगति के संबंध में चर्चा। सामाजिक सहायता, पेंशन योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण एवं हितग्राहियों के सत्यापन संबंधित आदि महत्वपूर्ण विषय थे लेकिन यह सब चर्चा का विषय था।सचिवो के हड़ताल से ग्राम सभा हुई ही नही है।

इन योजनाए हो रही प्रभावित

शासन के महत्वकांक्षी योजना गोबर खरीदी, रीपा कार्य, गोठान के समस्त कार्य, मनरेगा के कार्य, जन्म-मृत्यु पंजीयन, राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन, मुख्यमंत्री पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, श्रद्धांजलि योजना, पेयजल व्यवस्था, शौचालय निर्माण, वन अधिकार पट्टा वितरण, स्वामित्व योजना सर्वेक्षण, समस्त निर्माण कार्य एवं वित्तीय वर्ष के अंतिम माह होने से लेखा-जोखा का कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित हो रहा है।

Related posts

अमेरिकी चुनाव और फेड ब्याज दर में कटौती के मद्देनजर शुल्क कटौती के बाद भारत में सोने की मांग में उछाल

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो