Chhattisgarh India World 15 दिन में मांगे पूरी करने मिला आश्वासन तब जाकर समाप्त हुआ चक्काजाम KBC World NewsApril 5, 20230152 views कोरबा (छत्तीसगढ़) : कुदमुरा बस स्टेण्ड चौक में बिजली समस्या को लेकर उरगा हाटी राज्य मार्ग पर चक्काजाम किया किया।जिसमें युवानेता टिकेश्वर सिंह राठिया, महासिंह राठिया ,समेलाल कंवर,गंगाराम निषाद,रामचंद्र राठिया, महेंद्रसिंह अजय,हेमलाल झारिया सक्रिय रहे। वहीं आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। वही जनप्रतिनिधियों से 3 घण्टे बातचीत की गई जिसमे जनप्रतिनिधियों ने तीन मांग चचिया से करतला केव्ही लाइन जोड़ने,कुदमुरा में नवीन सबस्टेशन, करतला-हाटी 33 केव्ही लाइन चालू करने की एवम एक और माँग कुदमुरा में एक और लाइनमैन पदस्थ करने की माग अधिकारीयों के समक्ष रखा,जिसमे सभी माँग 15 दिन में पूरा करने का का आश्वासन दिया गया। तब चक्काजाम समाप्त हुआ।टिकेश्वर सिंह राठिया ने बताया कि बिजली की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों ने आज चक्काजाम किया था,मांग पूरी करने का आश्वासन मिला है हम जनप्रतिनिधियों के साथ है भाजपा क्षेत्र वासियो के साथ खड़ी है। आपको बता दें कि कुदमुरा क्षेत्र के तौलीपाली, बैगामार, चचिया, लुदूखेत, धौराभाठा, कुदमुरा,तराई मार,कछार,जिल्गा, कटकोना, बरपाली,शनिदेरा, दादर पारा, बसीन,सोलवां आदि गाँव में बिजली की विकराल समस्या बनी हुई है,घण्टो घण्टो तक लोड शेडिंग के नाम पर बिजली बंद कर दी जा रही है।रोजाना बिजली की कटौती हो रही है। बिजली कटौती क्षेत्र के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है, कुछ ही घंटे बिजली मिल रही है। इससे गांवों में स्थिति ज्यादा खराब है।पिछले वर्ष भी चचिया में बिजली समस्या को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था,बिजली विभाग के अधिकारियों ने 3 माह में बिजली की समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया था मांग पूरी नही होने पर जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीण सड़क पर उतरे थे।