छत्तीसगढ़ में 4 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे,इन जिलों को केंद्र से मिली सौगात

छत्तीसगढ़ में 4 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे,इन जिलों को केंद्र से मिली सौगात

विद्यार्थियों को मिलेगी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा:सीएम विष्णु देव साय

रायपुर/छत्तीसगढ़। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देशभर के अलग-अलग जिलों में 85 केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी दे दी है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा, बेमेतरा,मुंगेली एवं सूरजपुर में केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “सभी केन्द्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों को अन्य विद्यालयों के लिए आदर्श बनाया जाएगा। इन नए केन्द्रीय विद्यालयों के खुलने से देशभर के 82,000 से अधिक विद्यार्थियों को सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नए केन्द्रीय विद्यालय खुलने से विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय अपनी नवीन शिक्षण पद्धतियों और आधुनिक सुविधाओं के लिए जाने जाते हैं।

इन विद्यालयों की स्थापना से राज्य के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने देशभर में 85 नए केन्द्रीय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी है, जिनमें से चार विद्यालय छत्तीसगढ़ को आवंटित किए गए हैं।

Related posts

नेशनल लोक अदालत का आयोजन, 19582 प्रकरणों का हुआ निराकरण

चचिया प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में प्रबंधक के रिक्त पद पर भर्ती हेतु निराकरण सूची जारी

कोरबा जिला विकास की राह में आगे बढ़ रहा है प्रदेश मे सांय-सांय विकास हो रहा हैः- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय