आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 9 गौवंश की हुई मौत

9 cattle died due to lightning

कोरबा/छत्तीसगढ़ : रविवार की शाम गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई।इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से 9 गौवंश की मौत हो गई है।

यह घटना कोरबा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत तौलीपाली के आश्रित गाँव धोबनीमार की है।पेड़ के नीचे 9 मवेशी बैठ हुए थे। अचानक मौसम में बदलाव हुआ और चमक गरज के तेज बारिश हुई आकाशीय बिजली गिरने से 9 गौवंश की मौत हो गई।
खबर लिखे जाने तक पशु विभाग के कर्मचारियों मौके पर नही पहुचे है।और किन किन किसानों की मृत मवेशी है इसकी जानकारी नही मिली है।

Related posts

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो

डीएमएफ से 60 से अधिक नए स्कूल भवन और 10 पीएचसी के बाउण्ड्री वॉल निर्माण की मिली स्वीकृति