Chhattisgarh korba विद्यालयों को युक्तियुक्तकरण किए जाने के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित KBC World NewsAugust 13, 20240377 views युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता एवं समय सीमा में पूरा करने के दिए निर्देश एकरूपता से जिले के सभी ब्लॉक में प्रक्रिया को कराएं पूर्ण : कलेक्टर कोरबा 12 अगस्त 2024/कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में संचालित विद्यालयों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता एवं समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय के युक्तियुक्तकरण में राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जाए। युक्तियुक्तकरण के लिए जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय समितियां गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि जिले में यह प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ बिना किसी संशय के तय समय सीमा में पूरी की जाए। इसके लिए विभागीय अधिकारी युक्तियुक्तकरण के लिए विद्यालयों एवं शिक्षकों की सूची पूरी सावधानी के साथ तैयार करें, जिसमें किसी प्रकार की गलती की संभावना न रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रक्रिया पूरी करने के लिए जिले के सभी ब्लॉक में एक ही मापदंड का पालन किया जाए। किसी भी स्थिति में ब्लॉक स्तरीय समिति के कार्य करने के तरीके में कोई अंतर नहीं होना चाहिए। प्रक्रिया के संबंध में किसी भी ब्लॉक से किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। ऐसा कोई कार्य नहीं होना चाहिए, जिस पर शिक्षकों को आपत्ति हो। सभी बीईओ शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी की समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी। सभी विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के लिए पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध हो जाएंगे। जिससे बच्चों की शिक्षा का स्तर सुधरेगा। इसके लिए अधिकारी इस कार्य को गंभीरता से लें और समय सीमा में इसे पूरा करें। जिले में विद्यालयों में नामांकित बच्चों की संख्या के आधार पर सूची 31 जुलाई 2024 तक तैयार करें, इसके साथ ही जिले में अतिशेष शिक्षक, शिक्षकविहीन विद्यालयों, एकल शिक्षक विद्यालयों की सूची भी समय सीमा में समिति को प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने ब्लॉक स्तरीय समिति में शामिल एसडीएम और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को शिक्षा विभाग को पूर्ण सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में रहे उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संबित मिश्रा, निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, जिला शिक्षा अधिकारी टी पी उपाध्याय, सभी अनुविभागीय अधिकारी सहित राजस्व, शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास के अधिकारी उपस्थित थे।