AAP ने कांग्रेस को दिखा दिया ठेंगा’, गठबंधन पर नहीं बनी बात तो BJP ने कसा तंज

AAP has shown the middle finger to Congress, BJP took a jibe when talks on alliance failed

हरियाणा: आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इसके साथ ही अब दावा किया जा रहा पार्टी कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी। आप के हरियाणा प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए ईमानदारी से इंतजार किया और कहा कि वह जल्द ही दूसरी सूची जारी करेगी। वहीं, आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं हो पाने को लेकर भाजपा अब तंज कसने की शुरूआत कर दी है। 

बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा कि आप-कांग्रेस गठबंधन कर एक साथ चुनाव लड़ना चाहते थे। आप ने कांग्रेस को ‘ठेंगा’ दिखाया है और अपनी सूची जारी कर दी है। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी भी भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है। कांग्रेस भी भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है और न तो प्रदेश का भला कर सकती है, न देश का और न ही आम आदमी का। यह आम आदमी की पार्टी नहीं है, यह एक आदमी की पार्टी है और भ्रष्टाचार के कारण वे जेलों में हैं।

AAP सांसद संजय सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने पर कहा कि 12 तारीख तक नामांकन करना है, बहुत कम समय बचा है और हमारी प्राथमिकता भारतीय जनता पार्टी को हटाना है। उन्होंने कहा कि आज 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है, मैं उन सभी को अरविंद केजरीवाल की तरफ से हृदय से बधाई देता हूं और हम 5 गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जल्द ही और सूचियां जारी की जाएंगी। हरियाणा में आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी।

राज्य में मतदान पांच अक्टूबर को होगा। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी। कांग्रेस के साथ गठबंधन के मुद्दे पर आप की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, ‘‘मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि हम पहले दिन से ही सभी 90 सीट के लिए तैयारी कर रहे हैं। चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। इसलिए अब इंतजार खत्म हुआ।’’ उन्होंने कहा कि हरियाणा में आप एक मजबूत विकल्प है और पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जल्द ही जारी की जाएगी।

Related posts

Shri Ramlala Darshan Yojana: बिलासपुर संभाग के 850 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए रवाना

भाजपा की सदस्यता अभियान की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला एवं नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बैठक संपन्न हुई

चोरी की दो बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा