AAP पार्टी ने जारी की CG विधानसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट,देखें सूची…

AAP party released the first list of CG assembly candidates, see the list…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की सूची शेयर करते हुए ‘आप’ ने कैप्शन में लिखा, ‘छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए AAP उम्मीदवारों की पहली सूची आ गई है। मध्य प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी पहली सूची में कुल 10 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

‘आप’ ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

छग विस चुनाव- 2023 ‘आप’ उम्मीदवारों की घोषणा

‘आप’ ने विधानसभा उम्मीदवारों के नाम पर लगाई मुहर

दंतेवाड़ा (88) से बालू राम भवानी होंगे ‘आप’ उम्मीदवार

नारायणपुर (84) से नरेंद्र कुमार नाग होंगे ‘आप’ उम्मीदवार

अकलतरा (33) से आनंद प्रकाश मिरी होंगे ‘आप’ उम्मीदवार

भानुप्रतापपुर (80) से कोमल हुपेंडी होंगे ‘आप’ उम्मीदवार

कोरबा (21) से विशाल केलकर होंगे ‘आप’ उम्मीदवार

राजिम (54) से तेजराम विद्रोही होंगे ‘आप’ उम्मीदवार

पत्थलगांव (14) से राजा राम लकड़ा होंगे ‘आप’ उम्मीदवार

कवर्धा (72) से खड़गराज सिंह होंगे ‘आप’ उम्मीदवार

भटगांव (05) से सुरेंद्र गुप्ता होंगे ‘आप’ उम्मीदवार

कुनकरी (13) से लेओस मिंज होंगे ‘आप’ उम्मीदवार

गौरतलब है कि पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। भाजपा ने एमपी में 39 उम्मीदवारों को पहली लिस्ट में टिकट दिया है। वहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। भाजपा के इस ऐलान के बाद से ही दोनों राज्यों में सियासी चहलकदमियां तेज हो गई हैं। अब ‘आप’ ने दोनों राज्यों में पहली सूची जारी कर दस-दस उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।

Related posts

हशिका रामचंद्र ने 77वीं सीनियर एक्वाटिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

ISIS ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन भाजपा कार्यालय पर हमले की रची थी साजिश, NIA की चार्जशीट में खुलासा

हरियाणा में आप-कांग्रेस के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए बातचीत चल रही