Crime News Raipur एंबुलेंस भारी मात्रा में गांजा तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार KBC World NewsApril 7, 2024086 views Accused arrested for smuggling huge amount of ganja in ambulance भाटापारा/रायपुर : पुलिस ने एक एंबुलेंस से 7 क्विंटल 50 किलो गांजा जप्त किया है। जप्त गंजे की कीमत 2 करोड़ 25 लाख रुपए की बताई जा रही है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए एंबुलेंस से गांजा की तस्करी की जा रही थी। रविवार को एसपी सदानंद कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 6 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुबह 10 बजे सारंगढ़-बिलाईगढ़ की ओर से बलौदाबाजार होते हुए एक एंबुलेंस भारी मात्रा में गांजा लेकर जा रहा है। इसके बाद भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने पटपर चौक पेट्रोल पंप के पास नाकेबंदी कर एंबुलेंस (क्रमांक CG04 HD 7836) को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर एंबुलेंस से 24 प्लास्टिक की बोरी में 752 पैकेट में बंधा हुआ भारी मात्रा में गांजा मिला। वजन कराने पर इसमें से 750 किलोग्राम (7 क्विंटल 52 किलोग्राम) गांजा निकला। जिसकी कीमत 2 करोड़ 25 लाख 60 हजार रुपए है। पुलिस ने 2 करोड़ 25 लाख 60 हजार का गांजा, एंबुलेंस कीमत 15 लाख और 50 हजार नगद समेत 2 करोड़ 41 लाख 10 हजार रुपए का सामान जब्त किया है।एसपी ने कहा कि तस्करों ने चालाकी दिखाते हुए गांजा तस्करी के लिए एंबुलेंस का सहारा लिया। क्योंकि एंबुलेंस को कहीं पर भी नहीं रोका जाता है। जिस एंबुलेंस को जब्त किया गया है, उसमें तीन राज्यों के अलग-अलग नंबर प्लेट मिले हैं। इन्हें जरूरत के मुताबिक तस्कर बदलते रहते थे और आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच जाते थे। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे पहले भी ये काम कर चुके हैं, लेकिन पहली बार उन्हें पकड़ा गया है। पुलिस उनसे ये जानने की कोशिश कर रही है कि उनके गिरोह में कौन-कौन से लोग शामिल हैं। आरोपियों ने बताया के वे गांजा ओडिशा से लेकर आ रहे थे और उसे मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा था। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20B NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।आरोपियों के नाम सागर चौहान (24) और वकील कुमार गौतम (31) हैं। सागर दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र और वकील कुमार गौतम उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला है। मामले में एंबुलेंस मालिक हेमंत सिंह, अब्दुल अंसारी निवासी कोरबा और भिलाई निवासी प्रतीक की तलाश की जा रही है। ये तीनों आरोपी भी मामले में लिप्त बताए जा रहे हैं। इधर रायपुर रेंज के IG अमरेश मिश्रा ने गांजा पकड़ने में शामिल पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित करने की बात कही है। एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि उन्हें लगातार ये खबर मिल रही थी कि ओडिशा के बरगढ़ के रास्ते सारंगढ़-बिलाईगढ़ होते हुए गांजा तस्करी की जा रही है। गांजा तस्करों के इस नेटवर्क को तोड़ने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।