कार्रवाई : करतला क्षेत्र में पशु तस्करी करते 06 आरोपियों को किया गिरफ़्तार

Action: 06 accused arrested for animal smuggling in Kartala area

कोरबा/छत्तीसगढ़ : जिले के करतला क्षेत्र में पशु तस्करों पर कार्रवाई की गई है।करतला थाना पुलिस ने 06 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार करतला पुलिस को 2 अप्रैल 2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि अधिक मात्रा में पशु तस्करों द्वारा गोवंशो को ग्राम बडमार के रास्ते से होकर ले जाने वाले हैं। जिस प्रभारी करतला आशीष कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ ग्राम बडमार के पास घेराबंदी कर 46 बैलों को बरामद किया। इस दौरान कुल 06 आरोपी को पकड़ा है जिसमे कैलास यादव निवासी सिसरिंगा रायगढ,रामकुमार कुम्हार निवासी कुदरीपारा धरमजयगढ,⁠दरसराम यादव निवासी सरगबुंदिया उरगा,नानसाय निवासी काडरो बागबहार,भरोस राम अगरिया निवासी सिसरिंगा रायगढ़ तथारामप्रसाद नागवंशी निवासी काडरो बागबहारके विरूद्ध छ0ग0 कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 तहत कार्यवाही कर सभी 06 आरोपीयों को हिरासत में लेकर थाना लेकर गये। सभी आरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।कार्रवाई में थाना करतला पुलिस की भूमिका सराहनीय रही है।

    Related posts

    चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

    रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो

    डीएमएफ से 60 से अधिक नए स्कूल भवन और 10 पीएचसी के बाउण्ड्री वॉल निर्माण की मिली स्वीकृति