Action: बांधापाली में 09 लीटर महुआ शराब और ग्राम Lamikhar में खुडखुडिया पट्टी पर जुआ खेला रहा आरोपी गिरफ्तार

Action: 09 liters of Mahua liquor in Bandhapali and the accused arrested for gambling at Khudkhudia strip in village Lamikhar

रायगढ़/छत्तीसगढ़ : जिले की छाल पुलिस क्षेत्र में लगातार जुआ एवं अवैध शराब पर कार्रवाई कर रही है। छाल पुलिस द्वारा 06 सितंबर के शाम मुखबिर सूचना पर ग्राम लामीखार मंच के पास रेड कर खुडखुडिया पट्टी पर जुआ खेला रहे आरोपी सिदार दास पिता स्व0 चैतन दास उम्र 58 वर्ष साकिन बनाकुडा थाना घरघोडा जिला रायगढ़ को हिरासत में लिया। आरोपी के पास एवं जुआ पट्टी से जुआ का रक-म 570/- रूपये व खुडखुडिया जुआ सामग्री जप्त की गई । आरोपी पर थाना छाल में धारा 3(2) छत्तीसगढ जुआ(प्रतिषेध)अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई किया गया है।

वहीं दिनांक 7 सितम्बर को शुष्क दिवस के दौरान अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर प्रतिबंध लगाए जाने के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी छाल के नेतृत्व में ग्राम बांधापाली में शराब रेड कार्रवाई कर छाल पुलिस दने आरोपी नेतराम कंवर पिता पुनिराम कंवर उम्र 30 वर्ष निवासी बाँधापाली थाना छाल को हिरासत में लिया गया।आरोपी के कब्जे से 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक की जरकिन में भरा करीबन 09 लीटर महुआ शराब कीमती ₹900 को जप्ती कर आरोपी पर छाल में धारा 34(2),59(क)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

शराब रेड की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक दादूसिंह सिदार, आरक्षक अशोक चौहान और प्रबंध कुमार राठिया शामिल थे ।

Related posts

हशिका रामचंद्र ने 77वीं सीनियर एक्वाटिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

ISIS ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन भाजपा कार्यालय पर हमले की रची थी साजिश, NIA की चार्जशीट में खुलासा

हरियाणा में आप-कांग्रेस के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए बातचीत चल रही