कार्रवाई : SSP के निर्देश पर अवैध शराब के कई ठिकानों पर थाना प्रभारियों ने मारे छापे

Action: On the instructions of SSP, police station in-charge conducted raids on many places of illegal liquor.

हाइलाइट

  • नेतनागर और भाठेनपाली में अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर किया महुआ पास और गुड का नष्टीकरण
  • बनखेता, कोतरलिया और महापल्ली में किया शराब रेड कार्यवाही
  • ग्राम नवापारा (अ) और केसईपाली नाला किनारे अवैध महुआ शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश

रायगढ़/छत्तीसगढ़ :अवैध शराब पर जिला पुलिस का एक्शन जारी है । गुरुवार 18 जनवरी को एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर थाना प्रभारियों ने अवैध शराब बनाने के कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छपेमारी की गई । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव के साथ जूटमिल पुलिस द्वारा ग्राम नेतनागर और भाठेनपाली में शराब रेड कार्रवाई किया गया । जहां बड़े पैमाने पर बनाई जा रही महुआ शराब के लिए रखे गये महुआ पास और गुड को पुलिस टीम द्वारा यूरिया डालकर नष्ट किया गया।


थाना चक्रधरनगर क्षेत्र के दूरस्थ गांव में अवैध महुआ शराब बिक्री की सूचना पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर अपने टीम के साथ ग्राम बनखेता ,कोतरलिया और महापल्ली में शराब रेड कार्यवाही किया गया।थाना प्रभारी व उनका स्टाफ गांव के प्रमुख व्यक्तियों को साथ लेकर कई घरों में शराब चेक किया गया।कहीं अवैध शराब बरामद नहीं हुई।थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है ।

इसी तरह पुसौर थाना प्रभारी निरीक्षक सीताराम ध्रुव हमराह स्टाफ के साथ ग्राम केसईपाली बास बाड़ी नाला किनारे अवैध महुआ शराब बनाने के स्थान पर रेड कार्रवाई कर काफी मात्रा में रखा गया महुआ पास को अपनी टीम के साथ नष्टीकरण किया गया।वहीं ग्राम नवापारा (अ) में रेड कार्यवाही दौरान आरोपी बाबू लाल खड़िया पिता भगवतिया खड़िया उम्र 25 वर्ष, रोहित खड़िया पिता पुन्नी राम खड़िया उम्र 30 वर्ष निवासी के यहां रेड कार्यवाही कर अवैध शराब पकड़ा गया।इसी क्रम में थाना कोतवाली क्षेत्र के न्यू जगतपुर में साइबर सेल की टीम द्वारा महुआ शराब बिक्री की सूचना पर औचक रेड कार्यवाही किया गया । पूर्व में भी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम द्वारा न्यू जगतपुर के कई घरों में शराब रेड कार्यवाही किया गया है । जिले में अवैध शराब पर जिला पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ।

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत