Home Bilaspur कार्रवाई :  40 लाख का चावल गायब, कलेक्टर ने भेजा नोटिस

कार्रवाई :  40 लाख का चावल गायब, कलेक्टर ने भेजा नोटिस

by KBC World News
0 comment

Action: Rice worth Rs 40 lakh missing, collector sends notice

बिलासपुर/छत्तीसगढ़: कलेक्टर अवनीश शरण ने 16 राशन दुकानों को नोटिस भेजा है, जिनसे 40 लाख रुपए से अधिक का चावल गायब है। कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य निरीक्षक ने तखतपुर ब्लॉक की सरकारी राशन दुकानों की जांच की। जांच में अनियमितताएं उजागर हुईं, जिसके बाद नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। जिन राशन दुकानों को नोटिस भेजा गया है, उनमें ग्राम कुरेली, केकराड़, भरनी, देवरीकला, विजयपुर, उड़ेला, सिंघनपुरी, राजपुर, अमसेना, लिदरी, कोपरा, बेलगहना, सकेरी, सकरा, साल्हेकापा और देवतरा की सरकारी उचित मूल्य दुकानें शामिल हैं।

इसके अलावा इन दुकानों में कई तरह की अनियमितताएं पाई गई हैं। अनियमितताएं पाए जाने पर इन 16 दुकान संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। इसके अलावा शासकीय उचित मूल्य की दुकान विजयपुर और केकराड़ में खाद्यान्न में अनियमितता पाए जाने पर दुकान निरस्त करने की कार्रवाई की गई है तथा शासकीय उचित मूल्य की दुकान उड़ेला में दुकान निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।

सरकारी उचित मूल्य की दुकानों में करोड़ों रुपए की वसूली लंबित है। इस वसूली में चावल, शक्कर, केरोसिन व अन्य सामग्री भी शामिल है, जो पूर्व में राशन दुकानों से चोरी हुई थी। यह मामला जिले का ही नहीं बल्कि संभाग के कई स्थानों का है, जहां वसूली की प्रक्रिया चल रही है। बड़ी बात यह है कि चावल व राशन घोटाला करने वाले कई दुकानदारों की मौत भी हो चुकी है और अब तक वसूली की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।

You may also like

× How can I help you?