Action: Youth arrested with 20 liters of illegal Mahua liquor in Amlibhaina
रायगढ़/छत्तीसगढ़ : पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर थाना प्रभारी जूट मिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु थाना क्षेत्र के वार्डों एवं गांवों में मुखबिरों को सक्रिय किया जा रहा है तथा सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में कल शाम थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अमलीभौना इंदिरा आवास रोड पर एक युवक प्लास्टिक की थैली में महुआ शराब लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने दबिश देकर अमलीभौना इंदिरा आवास रोड पर सैलून दुकान के पास आरोपी अर्जुन सारथी पिता कैलाश सारथी उम्र 24 साल निवासी अमलीभौना थाना जूट मिल को गिरफ्तार कर लिया।
- नेशनल लोक अदालत का आयोजन, 19582 प्रकरणों का हुआ निराकरण
- चचिया प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में प्रबंधक के रिक्त पद पर भर्ती हेतु निराकरण सूची जारी
- कोरबा जिला विकास की राह में आगे बढ़ रहा है प्रदेश मे सांय-सांय विकास हो रहा हैः- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- अगरिया समाज के महासम्मेलन में दिखी ताकत,पहुंचे दो विधायक-कहा सदन से संसद तक आपकी आवाज उठाएंगे…
- चन्द्रवंशी राठिया कंवर समाज का संभाग स्तरीय बैठक मदनपुर में 14 दिसम्बर को,सामाजिक संगठन चुनाव को लेकर अहम बैठक
उसके कब्जे से दो प्लास्टिक पन्नी (डिब्बे)में भरा 20 लीटर महुआ शराब कीमती 3000 रुपये जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना जूट मिल में अपराध क्रमांक 273/2024 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। शराब छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी जूट मिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिदार, आरक्षक धनेश्वर प्रसाद उरांव और शशि भूषण साहू शामिल थे।