Home Chhattisgarh कार्रवाई: अमलीभैना में 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार

कार्रवाई: अमलीभैना में 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार

by KBC World News
0 comment

Action: Youth arrested with 20 liters of illegal Mahua liquor in Amlibhaina

रायगढ़/छत्तीसगढ़ : पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर थाना प्रभारी जूट मिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु थाना क्षेत्र के वार्डों एवं गांवों में मुखबिरों को सक्रिय किया जा रहा है तथा सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में कल शाम थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अमलीभौना इंदिरा आवास रोड पर एक युवक प्लास्टिक की थैली में महुआ शराब लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने दबिश देकर अमलीभौना इंदिरा आवास रोड पर सैलून दुकान के पास आरोपी अर्जुन सारथी पिता कैलाश सारथी उम्र 24 साल निवासी अमलीभौना थाना जूट मिल को गिरफ्तार कर लिया।

उसके कब्जे से दो प्लास्टिक पन्नी (डिब्बे)में भरा 20 लीटर महुआ शराब कीमती 3000 रुपये  जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना जूट मिल में अपराध क्रमांक 273/2024 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। शराब छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी जूट मिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिदार, आरक्षक धनेश्वर प्रसाद उरांव और शशि भूषण साहू शामिल थे।

You may also like

× How can I help you?