Chhattisgarh korba State Akshat Kalshayatra : तौलीपाली में निकाली गई शोभायात्रा , जय श्रीराम के नारा से गूंज उठा गाँव KBC World NewsJanuary 1, 2024063 views Akshat Kalshayatra: Procession taken out in Taulipali, village echoed with slogans of Jai Shri Ram घर- घर अक्षत बांटकर निमन्त्रण दिया जा रहा कोरबा/छत्तीसगढ़ : जिले के तौलीपाली में राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम से प्राप्त पूजित अक्षत कलश यात्रा भक्ति भाव के साथ पूरा गाँव के गली मोहल्ले में निकाली गई। इस दौरान पूरा गांव राममय में डूब गया।मानों गाँव अयोध्या नगरी सा लगने लगा। गली मोहल्ले में महिलाएं आरती लेकर भब्य स्वागत की।इस दौरान अशोक झारिया, गणेश राम राठिया,गंगा राम निसाद,गोरे लाल झारिया,महेत्तर सिंह राठिया,संजू राठिया,राधेश्याम, भाजपा महामंत्री हेमलाल, भूपदेव राठिया,बालक राठिया,सन्तोष राठिया रविशंकर, रवि सिंह, माखनलाल राठिया सहित महिलाएं और श्रद्धालु एवं रामभक्त उपस्थित थे। Read Also : तैयारियां : BJP चलाएगी मंदिर दर्शन अभियान,प्राण प्रतिष्ठा के बाद 1000 विशेष ट्रेनें सौ दिन तक चलाई जाएंगी अक्षत निमन्त्रण घर- घर दिया जा रहा अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी। अक्षत निमंत्रण बांटने का काम शुरू किया जा रहा है।लोगों को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की सूचना दी जा रही है अक्षत देकर ये कहा जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने क्षेत्र में आयोजन करें और शाम के समय दीपावली मनाएं।