Home Breaking News दवा छिड़काव, फागिंग के साथ सख्ती भी,डेंगू नियंत्रण के किए जा रहे हैं हर रोज कार्य

दवा छिड़काव, फागिंग के साथ सख्ती भी,डेंगू नियंत्रण के किए जा रहे हैं हर रोज कार्य

by KBC World News
0 comment

Along with drug spraying and fogging, dengue control work is being done strictly every day.

रायगढ़/छत्तीसगढ़ : शहर में डेंगू नियंत्रण के साथ सख्ती भी की जा रही है। निगम प्रशासन द्वारा मिशन में कार्य करते हुए हर रोज सुबह से रात एंटी लार्वी लिक्वीड और पाउडर का छिड़काव व फागिंग कराया जा रहा है। कबाड़ी दुकान, रिपेयरिंग दुकानों की जांच और गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना भी किया जा रहा है।


डेंगू मच्छर साफ पानी में ही पनपता है। इसलिए निगम की टीम द्वारा शहर विभिन्न वार्डों में संचालित कबाड़ी, टीवी, फ्रीज, आटोमोबाइल, पंचर दुकानों की जांच की जा रही है। ऐसे दुकान संचालकों को टूट फूट सामानों में या किसी भी स्तर पानी जमा नहीं होने देने की समझाइश दी जा रही है। इसी तरह वार्डों में सर्वे टीम द्वारा घूमकर घरों के कूलर, फ्रीज के ट्रे गमले व पुराने टायर, पुराने टूट फूट सामानों में जमें पानी को खाली कराया जा रहा है। इधर गंदगी करने वाले या पानी जमा होने की स्थिति पर जुर्माना कार्रवाई भी की जा रही है। पिछले 8 दिनों में गंदगी फैलाने वाले 95 लोगों पर 60 हजार रुपए से ज्यादा जुर्माना किया गया। डेंगू नियंत्रण और बचाव के लिए सुबह से ही 30 स्वच्छता कमांडो और सफाई कामगारों एंटी लार्वी लिक्वीड देकर वार्डों में छिड़काव के लिए लगाया जा रहा है। शहर में सफाई और कचरा उठाने के बाद मेलाथियान और चूना मिक्स पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है। इसी तरह सुबह से शाम तक 18 फागिंग मशीन से शहर के संवेदनशील वार्डों में फागिंग कराया जा रहा है। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने निगम स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों व सफाई दरोगा को डेंगू नियंत्रण के लिए मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।


निगम प्रशासन द्वारा सफाई, दवा छिड़काव फागिंग के लिए टोल फ्री नंबर 07762222911 जारी किया गया है। इसके लिए सुबह से रात 8 बजे तक के लिए कम्प्यूटर आपरेटरों की ड्यूटी लगाई गई है, जो कॉल पर आए हुए शिकायतों को संबंधित वार्ड के इंजीनियर व सफाई दरोगा को ट्रांसफर करते हैं। नंबर पिछले 7 दिनों में 72 लोगों ने कॉल कर सफाई के साथ दवा छिड़काव व फागिंग की मांग की। इसमें से 67 शिकातयों का कुछ ही घंटों में निराकरण किया गया। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सभी इंजीनियर और सफाई दरोगा को कॉल पर आई शिकायतों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

You may also like

× How can I help you?