अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी रायपुर ईडी कोर्ट में पेश हुए

Anwar Dhebar and AP Tripathi appeared in Raipur ED court

रायपुर : शराब घोटाला मामले में सबसे बड़ी खबर आई है। अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी को रायपुर स्थित ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। दोनों को ईडी ने सड़क मार्ग से वैन से मेरठ से रायपुर लाया है। कुछ देर बाद ईडी उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर लेगी।

आपको बता दें कि शराब घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने अनवर को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल भेज दिया था। इसी बीच हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जैसे ही अनवर ढेबर जेल से बाहर आया, 18 जून की रात को यूपी एसटीएफ की टीम ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया। 19 जून को उसे अपने साथ ले गई। वहीं न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए एपी त्रिपाठी को भी साथ ले गई। तब से दोनों मेरठ जेल में बंद थे। शराब घोटाले में ईडी करेगी पूछताछ- शराब घोटाला मामले में ईडी ने अप्रैल 2024 में नई ईसीआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई और बाद में न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। लेकिन ईडी अनवर और एपी त्रिपाठी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ नहीं कर सकी।

Related posts

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो

डीएमएफ से 60 से अधिक नए स्कूल भवन और 10 पीएचसी के बाउण्ड्री वॉल निर्माण की मिली स्वीकृति