शांति समिति की बैठक में बकरीद त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील

Appeal to celebrate Bakrid festival with mutual brotherhood in peace committee meeting

रायगढ़/छत्तीसगढ़ : बकरीद त्यौहार कल 17 जून को मनाया जाएगा, जिसके लिए आज थाना कोतवाली में तहसील रायगढ़ लोमस मिरी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी कोतवाली ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्याग, बलिदान एवं शहादत का त्यौहार बकरीद हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए।

उपस्थित समुदाय के नेताओं ने बताया कि नूर मस्जिद, जामा मस्जिद मधुबनपारा, जूट मिल मस्जिद, घड़ी चौक ईदगाह, चांदमारी ईदगाह में बकरीद की नमाज शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने के अनुरूप अदा की जाएगी तथा साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई। तहसीलदार रायगढ़ ने आश्वस्त किया कि प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम द्वारा सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कर ली जाएंगी। थाना प्रभारी ने बताया कि ईदगाह पर त्यौहार के दिन यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल रहेगा तथा लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी।समाज के शेख सलीम नियारिया, अफरोज डायमंड, शेख ताजीम, शेख अब्दुल्ला, मोहम्मद आरिफ, वसीम खान, अली अहमद साबरी, अब्दुल रहीम, अख्तर अली रिजवी, मोहम्मद नवाब, वजाद अली, मोहम्मद वसीम खान मौजूद थे।

Related posts

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो

युवती से दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार…पहुंचा जेल