55
Ashwani Rathore will be Deepka’s police officer, Tej Pratapag gets the command of Katghora.
कोरबा/छत्तीसगढ़ : इंस्पेक्टर अश्वनी राठौर दीपका के नए थानेदार होंगे। तेज कुमार को कटघोरा की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने आदेश जारी किया है।
तबादले से दो उप निरीक्षण भी प्रभावित हुए हैं। प्रसन्न कुमार पाणिग्राही को पुलिस लाइन से पुलिस कंट्रोल रूम और अजेदान लकड़ा को कंट्रोल रूम से दर्री थाना में नवीन पदस्थापना की गई है।