विधानसभा चुनाव 2023: KORBA के 09 लाख 20 हजार 85 मतदाता करेंगे मतदान

Assembly Elections 2023: 09 lakh 20 thousand 85 voters of Korba will vote

Assembly Elections 2023 : कोरबा जिला अन्तर्गत पाली-तानाखार (Pali-Tanakhar), कटघोरा(Katghora) कोरबा (Korba)और रामपुर विधानसभा (Rampur Assembly) क्षेत्र में आज 17 नवंबर को मतदान होना सुबह 8 बजे शुरू गया है। जिले के विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या रामपुर विधानसभा अन्तर्गत पुरूष मतदाता एक लाख आठ हजार 908, महिला मतदाता एक लाख 12 हजार 216 कुल दो लाख 21 हजार 124, कोरबा विधानसभा अन्तर्गत पुरूष मतदाता एक लाख 29 हजार 042, महिला मतदाता एक लाख 26 हजार 777, थर्ड जेंडर 21, कुल मतदाता दो लाख 55 हजार 840, कटघोरा विधानसभा अन्तर्गत पुरूष मतदाता एक लाख आठ हजार 462, महिला मतदाता एक लाख छः हजार 299, थर्ड जेंडर नौ, कुल मतदाता दो लाख 14 हजार 770, पाली-तानाखार विधानसभा अन्तर्गत पुरूष मतदाता एक लाख 13 हजार 428, महिला मतदाता एक लाख 14 हजार नौ सौ पंद्रह, थर्ड जेंडर -8, कुल मतदाता दो लाख 28 हजार 351 है। इस चुनाव में कोरबा जिले में कुल नौ लाख 20 हजार 85 मतदाता अपना वोट डालेंगे।

Related posts

डीएमएफ से 60 से अधिक नए स्कूल भवन और 10 पीएचसी के बाउण्ड्री वॉल निर्माण की मिली स्वीकृति

पहाड़ी कोरवा की तबियब बिगड़ी,घण्टों तक नही पहुंची एम्बुलेंस

तोता एवं अन्य अनुसूचित वन्यजीव 07 दिवस में सौंपने वन विभाग ने की अपील