Home Bilaspur Assembly Elections-2023 : शहर के दो अपराधियों पर 6 महीने के लिए जिला बदर की कार्रवाई

Assembly Elections-2023 : शहर के दो अपराधियों पर 6 महीने के लिए जिला बदर की कार्रवाई

by KBC World News
0 comment

Assembly Elections-2023: District Badar action against two criminals of the city for 6 months

 

बिलासपुर/छत्तीसगढ़विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के चलते पुलिस सख्त है। हर गतिविधियों पर खाकी की पैनी नजर है। चेकिंग अभियान (Checking Campaign) भी जोरों पर चल रहा है। इसके साथ ही शहर के आदतन अपराधी और बदमाशों (Habitual criminals and miscreants of the city) पर भी पुलिस जिला बदर (District Badar) की कार्रवाई कर रही है।शांतिपूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी (Collector & District Magistrate) अवनीश शरण ने शहर के दो अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की है। उन्हें 24 घंटे के भीतर बिलासपुर जिले से बाहर रहने के आदेश दिए हैं। इनमें नूतन लहरे (Nutan Lahare) उर्फ गुड्डा 27 वर्ष बोहारडीह थाना पचपेड़ी व कृष्ण चौहान (Krishna Chauhan) 30 वर्ष चंदूवाभाटा निरालानगर थाना तारबहार शामिल हैं।

 

पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट व सुनवाई के उपरांत जिला दंडाधिकारी ने 9 तारीख को जिला बदर की कार्रवाई की है। सभी आरोपियों को छह महीने के लिए बिलासपुर जिला छोड़ने के आदेश दिए हैं। राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की विभिन्न धाराओं के तहत जिला दण्डाधिकारी ने आदेश जारी किए हैं। बिलासपुर राजस्व जिला सहित आसपास के जिले-जांजगीर चाम्पा, कोरबा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही व बलौदा बाजार जिले की सीमा से छह महीने बाहर रहना होगा। शहर की विभिन्न थानों में इन बदमाशों के विरुद्ध मारपीट, गुण्डागर्दी, गाली-गलौज, अवैध शराब बिक्री, जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।

You may also like

× How can I help you?