Chhattisgarh Politics विधानसभा चुनाव 2023 : रामपुर में सब कुछ ठीक नही चल रहा, युवकों में नाराजगी, इस पार्टी को होगा भारी नुकसान? KBC World NewsOctober 15, 2023063 views Assembly Elections 2023: Everything is not going well in Rampur, there is resentment among the youth, will this party suffer huge losses? छत्तीसगढ़ के रामपुर विधानसभा ( Rampur Assembly of Chhattisgarh )में टिकट के फाइनल से पहले युवको ने नए चेहरे (New faces) उतारने की मांग कर दी थी,लेकिन उनकी मांग पूरी नही हुई,जिससे युवा वर्ग (youth voters)के मतदाताओं में नाराजगी है।आपको बता दें कि रामपुर विधानसभा में नए चेहरे को टिकट देने की मांग की थी,।क्षेत्र के भाजपा और भाजयुमो (BJP and BJYM) के युवा लामबंद हो गए है।जगह जगह सभाओं का बैठक कर विरोध जताया गया जिलाध्यक्ष (District President) को नए चेहरे की मांग की गई। Read also : वर्ल्ड कप 2023: Bharat की धमाकेदार जीत, Pakistan को 8 वीं बार हराया कहीं भारी न पड़ जाए नाराजगी रामपुर में करीब 2.1 लाख से अधिक मतदाता नेताओं के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें से 70000(सत्तर) हजार युवा वोटर ऐसे हैं, जिनकी उम्र 20 से 40 साल है। कुल वोटरों के करीब 35 से अधिक फीसदी युवा मतदाता हैं। Read also : वाइरल …फर्जी लेटर हेड को लेकर राठिया कंवर समाज के अध्यक्ष ने क्या कहा…देखें video हांलाकि भाजपा ने विरोध को दबाने के लिए डैमेज कंट्रोल पर काम करना शुरू कर दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष को के जरिये क्षेत्रों से फीडबैक लिया है। युवाओं को साधने मनाने की लगातार कोशिश जारी है।