Chhattisgarh korba Assembly Elections 2023 : मतदान दल पहुंचे मतदान केंद्र, आठ हजार से अधिक कर्मचारी करायेंगे मतदान KBC World NewsNovember 16, 2023050 views Assembly Elections 2023: Polling teams reached the polling station, more than eight thousand employees will conduct the voting. 17 नवंबर को सुबह 08 से शाम 05 बजे तक होगा मतदान कोरबा/छत्तीसगढ़ : विधानसभा चुनाव 2023 अंतर्गत 17 नवंबर को मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने जिले के सभी 1081 मतदान केन्द्रों हेतु आज मतदान दल आईटी कालेज कोरबा से मतदान सामग्री के साथ निर्धारित मतदान केन्द्रों में पहुंचा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार के निर्देशन में तथा अन्य रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में सेक्टर अधिकारियों के साथ मतदान दल जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो एवं तीन मतदान हेतु जरुरी सामग्रियों के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में सभी मतदान केन्द्रों के लिए सुरक्षा बल भी रवाना हुए। दूरस्थ मतदान केन्द्रों के मतदान दलों को पहले रवाना किया गया। जिले में सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मी पहुँच चुके हैं। सभी मतदान केन्द्रों में एक पीठासीन अधिकारी, मतदान दल अधिकारी-1, मतदान दल अधिकारी-2 एवं मतदान दल अधिकारी-3 तथा एक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त बल लगाया गया है। इसके अलावा 115 सेक्टर अधिकारी, 52 माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगी है। आपातकालीन स्थितियों के लिए लगभग एक हजार मतदान कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है। जिले में आठ हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने अपनी भूमिका निभायेंगे। मतदान 17 नवंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक संपन्न होगा। सामग्री के साथ रवाना होते मतदान कर्मियों में दिखा उत्साह- विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत सामग्री वितरण के साथ ही मतदान दल में शामिल महिला एवं पुरूष कर्मचारियों में मतदान केंद्र पहुंचने से पहले एक अलग उत्साह का माहौल देखने को मिला। मतदान दल में शामिल नोनबिर्रा प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक मोहम्मद निजामुद्दीन अंसारी, हरदीबाजार के शिक्षक श्री अशोक कुमार यादव, श्यांग क्षेत्र के टिंगनीमार के शिक्षक श्री रामेश्वर बांधे, कृषि विस्तार विकास अधिकारी श्री अंकित श्रीवास्तव, गोढ़ी क्षेत्र की शिक्षिका ममता डहरिया ने बताया कि मतदान कार्यों में उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसे पूरी गंभीरता के साथ करेंगे। लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता गर्व का विषय है। प्रधानपाठक मोहम्मद निजामुद्दीन ने बताया कि वे 05 से 06 बार निर्वाचन कार्य कर चुके हैं। अभी मतदान अधिकारी एक में ड्यूटी लगी है। आज सामग्री प्राप्त करके निर्धारित मतदान केंद्र के लिए रवाना हो रहे हैं। संगवारी मतदान केन्द्र में पीठासीन अधिकारी रुक्मणी चंद्रा ने बताया कि हमारी टीम केंद्र पर पहुँच गई है और मतदान दिवस के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर रहे हैं। कलेक्टर ने किया निरीक्षण निर्वाचन कार्य के लिए मतदान सामग्रियों के वितरण स्थल आईटी कॉलेज में वितरण व्यवस्था का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने जायजा लिया। उन्होंने विधानसभावार सभी केंद्रों का अवलोकन कर रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने मतदान दल कर्मियों को सावधानी के साथ मतदान केंद्रों में पहुंचने और निर्वाचन के कार्यों को गंभीरता से पूर्ण कर समय पर वापस पहुंचने कहा।