हाइलाइट्स
- तखतपुर थाना क्षेत्र के बीजा गाँव का मामला
- आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेराव
- कोटवार समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बिलासपुर/छत्तीसगढ़ : न्यायधानी बिलासपुर में जमीन पर कब्जे के मामले में गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। दरअसल, कोटवार पर आरोप है कि वह जमीन पर कब्जा करने की नीयत से वहां पहुंचा था, जब महिलाओं ने उसे रोका तो कोटवार ने महिला को ट्रैक्टर से कुचल दिया, साथ ही उसकी जमकर पिटाई भी की।महिला बलका कोल गांव की सरपंच रह चुकी है।
मामला बिलासपुर के तखतपुर थाना क्षेत्र के बीजा गांव का है।महिला को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि कोटवार वीरेंद्र रजक गांव की आबादी जमीन पर कब्जा करने पहुंचा था।मारपीट के बाद पुलिस ने कोटवार समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी कोटवार वीरेंद्र रजक, उसके दो बेटों और भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
- नेशनल लोक अदालत का आयोजन, 19582 प्रकरणों का हुआ निराकरण
- चचिया प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में प्रबंधक के रिक्त पद पर भर्ती हेतु निराकरण सूची जारी
- कोरबा जिला विकास की राह में आगे बढ़ रहा है प्रदेश मे सांय-सांय विकास हो रहा हैः- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- अगरिया समाज के महासम्मेलन में दिखी ताकत,पहुंचे दो विधायक-कहा सदन से संसद तक आपकी आवाज उठाएंगे…
- चन्द्रवंशी राठिया कंवर समाज का संभाग स्तरीय बैठक मदनपुर में 14 दिसम्बर को,सामाजिक संगठन चुनाव को लेकर अहम बैठक
मिली जानकारी के मुताबिक घटना का वीडियो सामने आने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने कोटवार वीरेंद्र रजक की जमकर पिटाई कर दी। घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने तखतपुर थाने का घेराव भी किया। प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कोटवार वीरेंद्र रजक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्राम पंचायत बीजा की जिस आबादी भूमि पर कोटवार वीरेंद्र रजक ट्रैक्टर लेकर कब्जा करने पहुंचे थे, उस पर गांव के कोल परिवार का 25 साल से कब्जा है, जहां वे खेती करते आ रहे हैं। कोटवार इस जमीन पर अपना कब्जा जमाना चाहता था। ट्रैक्टर से कुचले जाने से पहले सरपंच बालका कोल के साथ ही उनकी रिश्तेदार अलका कोल गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है।