कोरबा में Baby Elephant की मौत, जाँच जारी

Baby elephant dies in Korba, investigation underway

कोरबा/छत्तीसगढ़ : कटघोरा वनमंडल (Katghora Forest division)अंतर्गत जटगा वन परिक्षेत्र के नागोई गांव के सालिया भाटा में बेबी एलीफेंट (Baby elephant) की मौत हो गई है।इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। बेबी एलीफेंट की मौत की सूचना पर वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और विभाग की टीम जांच (investigation) में जुटी हुई है। बेबी एलीफेंट (Baby elephant) की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। संभावना जताई जा रही है कि तालाब के दलदल में फंसने से उसकी मौत हुई है।

बता दें कि कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत 40 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है।कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत ने मीडिया से चर्चा कर बताया कि घटना लगभग रात 3:00 बजे की है।जटगा वन परिक्षेत्र के सालियाभाटा गांव में बेबी एलीफेंट की मौत की सूचना मिली। जहां तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली गई और आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है।घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जब हाथियों का दल तालाब में पानी पीने गया होगा। उसी दौरान बड़े हाथी के पैर के नीचे आ जाने से या फंसने से बेबी एलीफेंट की मौत हुई होगी।फिलहाल मामले में वन विभाग जांच कर रही है।

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत