Bad weather :मौसम खराब हेलीकॉप्टर उड़ नही सकता,सड़क मार्ग से आ रहा हूँ, सीएम बघेल बिलासपुर संभाग के युवाओं से करेंगें फेस टू फेस संवाद

मौसम खराब हेलीकॉप्टर उड़ नही सकता,सड़क मार्ग से आ रहा हूँ, सीएम बघेल बिलासपुर संभाग के युवाओं से करेंगें फेस टू फेस संवाद

छत्तीसगढ़ : सूबे के मुखिया भूपेश बघेल का बिलासपुर में युवाओं से भेंट मुलाकात का कार्यक्रम होना है लेकिन मौसम की मार ने हेलीकॉप्टर उड़ने नही दिया। सीएम ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है उन्होंने लिखा है कि मौसम खराब हो गया है, बिलासपुर के लिए हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सकता। मुझे तस्वीरें मिली, आप सब पहुंच चुके हैं. यहां भी स्टेडियम हाउसफुल है, बाहर भी बड़ी संख्या में युवा साथी हैं।कका और आपके बीच मौसम नहीं आ सकता है। मैं सड़क मार्ग से आपके पास जल्द पहुंच रहा हूं।

आज बिलासपुर में युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुंगेली, कोरबा,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, सक्ति, रायगढ़, सारंगगढ़-बिलाईगढ़ जिले के युवाओं, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों सहित अन्य सभी से बहतराई इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री से सीधी बातचीत करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से पूर्वान्हः 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12.05 बजे एस.ई.सी.एल हेलीपेड, बंसत विहार बिलासपुर पहुँचना था। और वहां बहतराई स्टेडियम में दोपहर 12.10 बजे से आयोजित ’भेंट-मुलाकात- युवाओं के साथ’ कार्यक्रम में शामिल था। लेकिन मौसम की वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ नही सका तैर वे सड़क मार्ग से बिलासपुर पहुच रहे है।

Related posts

अमेरिकी चुनाव और फेड ब्याज दर में कटौती के मद्देनजर शुल्क कटौती के बाद भारत में सोने की मांग में उछाल

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो