Breaking News korba बैंक कैशियर गिरफ्तार,भेजा न्यायिक रिमांड पर KBC World NewsNovember 26, 2023067 views Bank cashier arrested, sent on judicial remand कोरबा /छत्तीसगढ़ : पांच महीने से फरार बैंक के कैशियर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।मामला चैतमा क्षेत्र का है प्रार्थीया श्रीमति सुशीला बाई पति गणेशराम कवर उम्र 36 वर्ष भोडकच्छार पटपरा ने पुलिस सहायता केंद्र चैतमा में एक जुलाई 2023 को चैतमा पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई की 30 नवम्बर 2022 को अपने यूनियन बैंक शाखा चैतमा के बचत खाता क्रमांक 421002120011014 में 35000 रूपये बैंक जमा पर्ची भरकर कैशियर पंचू राम कुर्रे के समक्ष पेश की थी। जिस पर कैशियर पंचु राम ने को 35000 रूपये जमा करने का पावती देकर भेज दी थी, जब 3 महीने बाद अपने बचत खाता से पैसा निकालने गई और आहरण पर्ची भरकर पैसा निकालना चाही जो पता चला की उसके के खाते में पैसा ही नहीं है तब ठगी होने का अहसास होने पर सुशीला कंवर ने बैंक केशियर पंचू राम कुर्रे से संपर्क करने पर गोलमाल जवाब देकर गुमराह करता रहा।बाद में उसने चैतमा पुलिस सहायता केंद्र में उक्त बैंक कैशियर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। कार्रवाई करते हुए चैतमा पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा रापुसे एवम एसडीओपी कटघोरा के पर्यवेक्षण थाना प्रभारी पाली अभिनावकांत सिंह चौकी प्रभारी चैतमा सुरेश कुमार जोगी को घटना का अवगत कराया गया जिस तत्काल कार्यवाही हेतु आदेशित करने पर आरोपी पंचू राम कुर्रे की पता साजी करने पर आरोपी पंचू राम कुर्रे 5 महीने से फरार चल रहा था। जिसे 25 नवम्बर 2023 को साइबर सेल कोरबा की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।