छिंदई नाले में बंशी पुल बनकर तैयार ,रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का आवागमन हुआ सुगम

Banshi bridge in Chhindai Nala is ready, the movement of people of Rampur assembly constituency becomes easier.

कुदमुरा/कोरबा (छत्तीसगढ़) : कुदमुरा-मदवानी-रामपुर मार्ग पर स्थित छिंदई नाले में पुल का निर्माण हो जाने से अब यह रास्ता सुगम हो गया है। इसका लाभ 20 हजार की आबादी वाले क्षेत्रवासियों को मिलेगा। हैं। पुल बनकर तैयार है आवागमन के लिए रास्ता खोल दिया गया है। 50 गावों के लोगों के लिए आवाजाही सुगम हो गया है।बरसात के दिनों में नाले में में अधिक पानी बहाव होने के कारण रास्ता बंद हो जाता है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब पुल बन जाने से समस्या से निजात मिल गया है।

आपको बतादें कि तात्कालिक सांसद स्व बंशीलाल महतो के अथक प्रयास से छिंदई नाले में वर्ष 2017-18 में पूल का निर्माण शुरू हुआ था जो अब बनकर पूर्ण हो चुका है।क्षेत्रवासी कहते हैं कि स्व बंशीलाल महतो ने आदिवासी क्षेत्र के लोगों की इस बड़ी मांग को सुना और खुद छिंदई नाला पहुंचे थे और सरकार से क्षेत्र की इस बड़ी समस्या को अवगत कराया था जिस पर छिंदई नाला पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिली।आज भी क्षेत्रवासी उनके इस योगदान के लिए उन्हें याद करते है।

इन गांवों का आवागमन हुआ सुगम

तराईमार,कलगामार,तौलीपाली,कुदमुरा,कछार,चचिया,चाम्पा,जिल्गा,मदवानी,चारमार,महराजगंज,धसकामुडा,जोगीपाली,नोंदरहा,रामपुर,बेहरचुआ जिल्गा, बरपाली ,कटकोना सहित 50 गांव के लोगों का मुख्य रास्ता है।

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत