सरकारी स्‍कूल के बच्‍चों पर मधुमक्खियों का हमला, 3 बच्चों की हालत नाजुक

Bees attack on government school children, condition of 3 children critical

सरकारी स्कूल में छात्र-छात्राओं पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। जिससे स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गई।

राजस्थान/बारमेर : बायतु उपखंड क्षेत्र सरकारी स्कूल माडपुरा बरवाला में छात्र-छात्राओं पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। जिससे स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद कई बच्चों ने कक्षाओं में भागकर जान बचाई। दरसल तीन छात्रा को मधुमंखी ने हमला कर दिया । मधुमक्खियों ने स्कूल परिसर में पेड़ पर बने छत्ते से आकर छात्रा ओ पर डंक मार दिया जिसे छात्रा ओ की हालत गंभीर हो गई , छात्रा ओ को चिलाते हुए सुनकर वंहा मौके पर पहुंचे श्रवण कसवासरा जन प्रतिनिधि ने उपचार से लिए रामाराम सियाग को बुलाया प्राथमिक उपचार के बाद कवास हॉस्पिटल भेज दिया । बताया जा रहा है कि मधुमक्खियों ने डंक मारा दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल 3 बच्चों को कवास सरकारी अस्पताल में लाया गया। इलाज के दो घंटे बाद चिकित्सकों ने बच्चों को छुट्टी दे दी।

इनकी बिगड़ी तबीयत


बायतु उपखंड में सरकारी स्कूल माडपुरा बरवाला में बुधवार की दोहपर कक्षा 11 वी की तीन छात्रा विद्यालय परिसर में खेल रही थी , तभी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया । इसको लेकर विद्यालय के अध्यापक ने बताया कि हमारे विद्यालय से मतलब है मधुमक्खियां ने हमला कर दिया तो हम क्या करें । लेकिन विद्यालय में बच्चों को संभालने व हॉस्पिटल तक नही आए अध्यापक , उपचार के लिए ग्रामीणों आए आगे फिर पहुंचाया अस्पताल।
गोम्मती , ममता और मक्कू बैठी थीं। अचानक मधुमक्खियों का झुंड विद्यालय परिसर में खेलते खेलते हमला कर दिया ।

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत