Home Breaking News BIG BREAKING : दशहरे की दिन हुआ बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

BIG BREAKING : दशहरे की दिन हुआ बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

by KBC World News
0 comment

BIG BREAKING: A big accident happened on the day of Dussehra, 5 people of the same family died tragically.

देवघर में दशहरे की सुबह बड़ा दुर्घटना हुआ है।आज दशहरे की सुबह देवघर के सारठ प्रखंड के चितरा थाना के सिकटिया स्थित अजय बराज में बोलेरो गिर जाने से एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में महिला और बच्चे भी मौत का शिकार हो गए। घटना की खबर आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकाला गया है।

चालक का गाड़ी पर से संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो सड़क किनारे रेलिंग तोड़ते ही बाराज के पास स्थित केनाल के गहरे पानी में जा गिरी।

इस हादसे में मरने वालों में गिरिडीह जिला अंतर्गत शाखो बांसडीह गांव निवासी 32 वर्षीय मुकेश राय, उनकी पत्नी 28 वर्षीय लवली कुमारी, तीन वर्षीय बेटी जीवा कुमारी, एक वर्ष का बेटा और लवली का भाई चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव निवासी 25 वर्षीय रौशन चौधरी शामिल हैं।

You may also like

× How can I help you?