छत्तीसगढ़: कोरबा जिले की ग्राम पंचायतों को मूलभूत और 15वें वित्त की धनराशि अब तक नहीं मिली है। जिससे जनप्रतिनिधियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 15वें वित्त और मूलभूत की राशि मिल जानी चाहिए थी, लेकिन जिला पंचायत से ग्राम पंचायतों को राशि जारी नहीं हो रही है।
- नेशनल लोक अदालत का आयोजन, 19582 प्रकरणों का हुआ निराकरण
- चचिया प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में प्रबंधक के रिक्त पद पर भर्ती हेतु निराकरण सूची जारी
- कोरबा जिला विकास की राह में आगे बढ़ रहा है प्रदेश मे सांय-सांय विकास हो रहा हैः- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- अगरिया समाज के महासम्मेलन में दिखी ताकत,पहुंचे दो विधायक-कहा सदन से संसद तक आपकी आवाज उठाएंगे…
- चन्द्रवंशी राठिया कंवर समाज का संभाग स्तरीय बैठक मदनपुर में 14 दिसम्बर को,सामाजिक संगठन चुनाव को लेकर अहम बैठक
आपको बता दें कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में पंचायतों के विकास के लिए राशि नहीं मिली है। जिससे पंचायत के गांवों का विकास बाधित है। ग्राम पंचायतों में बजट नहीं होने से पंचायत प्रतिनिधि खाली बैठे हैं। वे पंचायतों में विकास कार्य नहीं करा पा रहे हैं। कुछ पंचायतों में थोड़ा बहुत विकास कार्य हुआ है और उम्मीद है कि जब सरकार राशि देगी तो संबंधित कार्य एजेंसी को भुगतान कर दिया जाएगा। वैसे तो पिछले कुछ महीनों से जिला पंचायत ने ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के तहत विकास कार्यों के लिए स्वीकृत धनराशि भी नहीं भेजी है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायतों को गांव के विकास के लिए दो किस्तों में धनराशि भेजी जाती है। लेकिन, इस वित्तीय वर्ष में अब तक धनराशि आवंटित नहीं हो पाई है। सूत्रों का कहना है कि जिला पंचायत में धनराशि पड़ी है, अधिकारी उस पर ब्याज कमा रहे हैं।