Bilaspur : देवकीनंदन चौक में चेकिंग पॉइंट में जांच के दौरान एक निजी वाहन से मिले 93 लाख रुपये मूल्य के सोने और अन्य आभूषण

Bilaspur: Gold and other jewelery worth Rs 93 lakh found in a private vehicle during checking at the checking point in Devkinandan Chowk.

बिलासपुर/छत्तीसगढ़ : निर्वाचन आयोग (Election Commission) के निर्देश पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन से 93 लाख (93 lakh) के गोल्ड और अन्य ज्वेलरी (gold and other jewelery) जब्त किया है। एक दिन पहले कोतवाली में एक व्यक्ति के पास से 5,61,000 रुपए बरामद किया गया था।पुलिस मामला दर्ज कर जांच (investigating)कर रही है।

Read also :Assembly Elections 2023 : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी,भूपशे बघेल को पाटन, टी एस सिंह देव को अम्बिकापुर,चरणदास महंत को सक्ति से मिला टिकट

निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद आईजी रेंज बिलासपुर अजय यादव और पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 14 स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाया गया। जहां थाना सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में देवकीनंदन चौक में चेकिंग पॉइंट में जांच के दौरान एक निजी वाहन से 93 लाख रुपये मूल्य के सोने और अन्य आभूषण मिले।इसके संबंध में मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पेश न करने पर जब्त कर लिया गया है। इतना ही नहीं जिले के कई स्थानों में चेकिंग के दौरान पदनाम पट्टिका, शराब सेवन कर गाड़ी चलाने आदि पर कार्रवाई की गई। अभियान लगातार जारी रहेगा। वहीं इस कार्रवाई के एक दिन पहले कोतवाली में एक व्यक्ति के पास से 5,61,000 रुपए बरामद किया गया, जिसका वैध दस्तावेज न होने से जब्त किया गया था।

        Related posts

        चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

        रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो

        डीएमएफ से 60 से अधिक नए स्कूल भवन और 10 पीएचसी के बाउण्ड्री वॉल निर्माण की मिली स्वीकृति