Chhattisgarh Politics लोकसभा चुनाव में BJP पूरी ताकत झोंकने की तैयारी KBC World NewsJanuary 5, 20240101 views BJP is preparing to put its full strength in Lok Sabha elections छत्तीसगढ़ : रायपुर एयरपोर्ट के ठीक सामने मानस भवन में भाजपा की बड़ी बैठक खत्म हो चुकी है। बंद कमरे में यह बैठक 6 घंटे तक चली। इस बैठक में प्रदेश भाजपा के टॉप 30 नेता के अलावा दिल्ली से भाजपा के दिग्गज नेता एक दिन पहले रायपुर पहुंच चुके थे। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजे पंडा, सह प्रभारी नितिन नबीन उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा सहित पदाधिकारी मौजूद रहे। Read Also :तैयारियां : BJP चलाएगी मंदिर दर्शन अभियान,प्राण प्रतिष्ठा के बाद 1000 विशेष ट्रेनें सौ दिन तक चलाई जाएंगी बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में हैं इसे ऐसे समझिए कि बीते 9 दिनों में ये भाजपा की तीसरी बड़ी बैठक हैं, जिसमें प्रदेश के नेता लोकसभा चुनाव पर बात की। बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण बैठक हुई है, आगामी कार्यक्रम कार्य योजना की दृष्टि से 11 की 11 लोकसभा सीटों का विजयी का लक्ष्य लेकर रणनीति बनी है, कल सभी संभागो मे होगा कार्यकर्ताओं का अभिनंदन समारोह है। कल सभी संभागों के मुख्यालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर समेत सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे,