58
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक,सदस्यों को फूल माला पहनाकर कर किया स्वागत
छत्तीसगढ़/कोरबा : भाजपा कुदमुरा मण्डल अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक शनिवार को बरपाली(जे) के सामुदायिक भवन में हुई। बैठक में पार्टी से जुड़ रहे की बढ़ती संख्या का स्वागत करते हुए इसके लिए और प्रयास करने पर जोर दिया गया।और नए सदस्यों को फूल माला पहनाकर कर स्वागत किया गया। मोर्चा जिलाध्यक्ष ताज सिद्दीकी नेभाजपा की योजनाओं को बताया
और अधिक संख्या में अल्पसंख्यकों को पार्टी से जोड़ने पर बल दिया गया।
बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा के हारून खान,मुस्ताक अली,सलमान,कादिर खान,सरताज खान,सबीर अली,अमीन खान,अफ़जल खान,इरसाद अली,अरबाज खान,अब्दुल खान,नसीब,अयाज अली,नवाब खान आदि पदाधिकारी मौजूद थे।