National New Delhi भाजपा सांसद ने शपथ के बाद कहा- जय हिंदू राष्ट्र, संसद में हंगामा KBC World NewsJune 25, 20240919 views BJP MP said after oath- Jai Hindu Rashtra, uproar in Parliament नई दिल्ली : 18वीं लोकसभा के लिए सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के बरेली से भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार ने शपथ लेने के बाद जय हिंदू राष्ट्र कहा। इसके बाद संसद में हंगामा मच गया। विपक्ष ने कहा कि संविधान की शपथ लेने के बाद ऐसी बात नहीं कही जा सकती। यह संविधान विरोधी है। UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत केजरीवाल 17 सितंबर को दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देंगे ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें हशिका रामचंद्र ने 77वीं सीनियर एक्वाटिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत इतना ही नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इसका विरोध किया। इससे पहले गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने शपथ लेने के बाद आरएसएस संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की जय कही। वहीं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ लेने के बाद जय फिलिस्तीन कहा। इस पर भी काफी विवाद हुआ। भाजपा नेता जी किशन रेड्डी ने कहा कि भारत में रहकर लोग भारत माता की जय नहीं बल्कि फिलिस्तीन की जय कहते हैं। ये लोग संविधान के नाम पर संविधान विरोधी काम कर रहे हैं।