Chhattisgarh India World BJP workers नौ सूत्रीय मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बरपाली चाम्पा मार्ग में किया चक्का जाम,घण्टों तक आवागमन हुआ बाधित KBC World NewsJuly 16, 2023072 views नौ सूत्रीय मांग को लेकर तहसीलदार अनुराधा प्रधान को सौंपा ज्ञापन BJP workers nine point demands Chakka jam done in Barpali Champa कोरबा /छत्तीसगढ़ :रामपुर विधानसभा के बरपाली में विधायक ननकी राम कंवर के नेतृत्व में विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP workers of the assembly )एवं ग्रामीणों ने बरपाली के मेन रोड चौक में चक्का जाम किया गया।कई घंटो तक सडक पर आवाजाही बाधित रहा। रामपुर विधायक ननकी कंवर एवं भाजपा जिला महामंत्री टिकेश्वर सिंह राठिया समेत भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा तहसीलदार अनुराधा प्रधान को ज्ञापन दिया गया। Read more: Chhattisgarh Meteorological Department: छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी,3 से 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना… ये रही नौ सूत्रीय माँगे 1. कोरबा -चांपा 4 लेन सड़क निर्माण हेतु प्रभावितों निजी जमीन को शासकीय भूमि बताकर उचित मुआवजा नही दिए जाने के कारण एवं उरगा – पत्थलगांव भारत माला हेतु निर्धारित किसानो को मुआवजा की विसंगति को दूर करने। 2. उरगा स्थित खनिज विभाग जांच नाका को कीचड़ एवं धूल प्रदुषण से मुक्त करना। 3. 2021 धान खरीदी के 04 किस्त की राशि का अविलंब प्रदाय करने।4. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना हेतु निःशुल्क अनाज जनवरी 2023 से जुलाई 2023 तक का प्रदाय करने।5. लैको भू-विस्थापितों को नौकरी प्रदाय करने।6. किसानों की मांग अनुसार खाद / यूरिया D.A.P. प्रदाय करने एवं केचुआ खाद के नाम पर गुणवत्ताहीन खाद की अनिवार्यता हटाने ।7. जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत एवं अतिरिक्त प्रस्तावित कार्यो को समय पर पूर्ण करना ।8. विद्युत विभाग करतला कनिष्ठ यंत्री भूपेन्द्र राठौर को रामपुर विधानसभा से बाहर पदस्थ व करतला एवं भैंसमा में नये कनिष्ठ यंत्री प्रदाय करने।9. बरपाली (सरगबुंदिया) रेल्वे कोयला साइडिंग तत्काल बंद करने। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री टिकेश्वर सिंह राठिया, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्रपांडे, उपाध्यक्ष आकाश सक्सेना, जिला मंत्री श्रीमती रेणुका राठिया, कुदमुरा मंडल प्रभारी किशन अग्रवाल, संदीप कंवर, मंडल अध्यक्ष प्रदीप पटेल,नटवर शर्मा, लक्ष्मी श्रीवास, कुलसिंह राठिया, कुदमुरा मंडल महामंत्री हेमलाल झारिया, हरिश साहू, चतुर कश्यप, मालिक राम राजवाड़े, श्यामलाल मरावी,रामनारायण सराफ, राममनोहर् सोनी, प्रवीण उपाध्याय, नीरज मिश्रा, किसन साव, त्रिभुवन प्रजापति, रामस्वरूप राठिया, दुखी राम राठिया, तुलसा श्रीवास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।