BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक देर रात तक चली,छत्तीसगढ़ में नए उम्मीदवारों को उतारने का फैसला

BJP’s Central Election Committee meeting lasted till late night, decided to field new candidates in Chhattisgarh

दिल्ली में बुधवार की देर रात बीजेपी मुख्यालय पर पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह समेत चुनावी राज्यों के कई बड़े नेता शामिल हुए। इस बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ‘सी’ और ‘डी’ कैटेगरी में सीटों को बांटकर उस पर काम करने की प्लानिंग बनी है।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों ने चुनावी राज्यों में पार्टी की तैयारियों के साथ ही उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की। पार्टी विधानसभा चुनाव में लगातार हार रही सीटों पर फोकस कर रही है। ताकि उन सीटों पर जीत हासिल की जा सकें। छत्तीसगढ़ को लेकर बैठक में बड़ी मंथन हुआ ।जिसमें छत्तीसगढ़ में नए उम्मीदवार उतारने का सहमति बनी है।

वही छत्तीसगढ़ की विधानसभा सीटों को लेकर गहन चर्चा हुई। जिसमे सीटों को तीन केटेगिरी में बांटा गया है। पहली केटेगिरी में उन सीटों को रखा गया है जिसमे भाजपा कभी हारी और कभी जीती है। दूसरी केटेगिरी में उन सीटों को रखा गया है जिसमे भाजपा दो बार से ज्यादा हारी है। तीसरी केटेगिरी ऐसी सीटें है जिसमे भाजपा कभी नहीं जीती है।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव प्रमुख रूप से उपस्थित है। जबकि छत्तीसगढ़ से भी रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मौजूद थे।

Related posts

केजरीवाल 17 सितंबर को दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देंगे

हशिका रामचंद्र ने 77वीं सीनियर एक्वाटिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

ISIS ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन भाजपा कार्यालय पर हमले की रची थी साजिश, NIA की चार्जशीट में खुलासा