अब तक नही बन सका 20 लाख रुपये का बाउंड्रीवाल,आहरण हुए 8 लाख रुपये,असुरक्षित अस्पताल

Boundary wall worth Rs 20 lakhs could not be built till now, Rs 8 lakhs were withdrawn, hospital is unsafe

कोरबा : जिले के वनांचल क्षेत्र कुदमुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है। बाउंड्री वाल नही होने की वजह से में आसामाजिक तत्वों का आवागमन बना रहता है एवं परिसर को गंदगी कर देते हैं।जिसकी वजह से स्वास्थ्य कर्मियों को सामना करना पड़ रहा है। समस्या की मद्देनजर प्रशासन ने बाउंड्रीवाल निर्माण का लिए वर्ष 2019-20 में 20 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई थी।वर्क आर्डर जारी कर ग्राम पंचायत को प्रथम किश्त के लगभग में 8 लाख रुपए प्रदान किए गए थे। सरपंच-सचिव ने राशि का आहरण कर तो लिया, बाउंड्रीवाल निर्माण में कोई रुचि नही दिखाई। 

अस्पताल असुरक्षित…उठ रहे सवाल?

इतना ही नहीं इस अस्पताल के महंगे उपकरणों के साथ दवाइयां सहित अन्य समान है, अस्पताल के तीन ओर खुला है  इस क्षेत्र में असमाजिक तत्वों को जमावड़ा रहता है। कभी भीचोरियां होने की सम्भावना  है। बाउंड्रीवाल होने से की आशंका नहीं रहती है। वही स्वास्थ्य कर्मियों भी बाउंड्रीवाल के बिना अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।पर वर्तमान में अस्पताल प्रबंधन यहां की सुरक्षा को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है। यही कारण है 4 वर्ष गुजर गए लेकिन बाउंड्रीवाल का निर्माण नहीं किया जा सका है।

“इस सम्बंध में हमारी टीम ने जनपद सीईओ श्रीमती इंदिरा भगत से जानकारी लेनी चाही तो कौन से मद का है कहीं और उन्होंने जवाब नही मिली…”

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत