Chhattisgarh State कल साय Cabinet की बैठक,3100 रुपए की दर से धान खरीदी और धान के बोनस पर होगा फैसला? KBC World NewsJanuary 1, 2024054 views Cabinet meeting tomorrow saay, will there be a decision on paddy purchase at the rate of Rs 3100 and paddy bonus? छत्तीसगढ़ : कल यानी मंगलवार 2 जनवरी को विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक होने वाली है हालाँकि बैठक का एजेंडा जारी नहीं हुआ है।यह बैठक मंत्रियों के विभागों के बंटवारे के बाद पहली बैठक है।बैठक में मोदी गारण्टी पर चर्चा हो सकती है।घोषणाओं पर अमल की दिशा में चर्चा हो सकती है। सबसे महत्वपूर्ण पूर्व 3100 रुपये धान खरीदी है उधर किसान चिंतित है।किसानों के मन मे तरह तरह के सवाल उठ रहे है। Read Also :तैयारियां : BJP चलाएगी मंदिर दर्शन अभियान,प्राण प्रतिष्ठा के बाद 1000 विशेष ट्रेनें सौ दिन तक चलाई जाएंगी इन पर लग सकती है मुहर सरकार सीबीआई जांच, पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं, प्रदेशवासियों के अयोध्या दर्शन, राजिम कुंभ और अयोध्या में रामलला के दर्शन, प्रधानमंत्री आवास, धान खरीदी की तारीख बढ़ाने और मोदी की गारंटियों को पूरा करने के मुद्दे पर चर्चा कर सकती है। दूसरी ओर कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि साय कैबिनेट में 3100 रुपए की दर से धान खरीदी और धान के बोनस को लेकर भी फैसले लिए जा सकते हैं।