सावधान! इस मार्ग पर जरा संभलकर चलिये…सड़क पर आ धमकते हैं हाथी,देखें वीडियो…

Caution! Walk carefully on this road…elephants come on the road, watch the video…

कोरबा/छत्तीसगढ़ : कुदमुरा – उरगा मार्ग पर जरा संभलकर चलिये… यह मार्ग घना जंगल से होकर गुजरता है इसलिए राहबआसान नही है।इस मार्ग पर बासबाड़ी तौलीपाली के पास हाथी प्रायः सुबह -शाम सड़क पार करते अक्सर देखे जाते हैं।

कोरबा वनमण्डल के कुदमुरा रेंज में हाथियों का स्थायी डेरा है यहां घना जंगल है हाथियों के भोजन की यहां उपलब्धता हैं इसी कारण यहां हाथियों का झुंड विचरण करते है भोजन के लिए हाथियों के झुंड सड़क पार कर करते है और कभी कभी अचानक सड़क पर धमकते हैं।इसलिए आप इस यात्रा कर रहे है तो जरा संभल कर यात्रा करें .. हाथी जंगल से निकल कर कब मुंह के सामने आकर खड़े हो जाएं, कहा नहीं जा सकता।

सावधान बोर्ड और वनकर्मी की तैनाती की दरकार

उरगा-कुदमुरा मार्ग पर तौलीपाली बासबाड़ी जंगल के पास वन विभाग ने कोई बड़ा बोर्ड नहीं लगाया है, इस मार्ग पर आने-जाने वाले राहगीरों को पता ही नहीं चलता कि यहां हाथियों का स्थायी डेरा है। इसके लिए विभाग को सावधानी का बोर्ड लगाना चाहिए और वनकर्मियों की तैनाती करनी चाहिए।

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत