Chhattisgarh korba State एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत CEO ने किया वृक्षारोपण KBC World NewsAugust 22, 20240104 views कोरबा/छत्तीसगढ़ : सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा ने गुरुवार को जिला पंचायत परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौध रोपण करके सभी को पौधरोपण हेतु प्रेरित किया।एक पेड़ मां के नाम अभियान के माध्यम से पर्यावरण को सरंक्षित और सुरक्षित बनाने का कार्य महात्मा गांधी नरेगा एवं अन्य क्रियान्वयन एजेंसी वन विभाग, उद्यानिकी, रेशम, वाटरशेड, के समन्वय से वृहद पैमाने पर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण करते हुए सीईओ संबित मिश्रा ने कहा कि मानव जीवन के लिए वृक्ष अति आवश्यक हैं, पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जरूरी हैं. उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी को पौधरोपण करने और पौधे के विकसित होने तक उसकी देखभाल करने की बात कही। इस अवसर पर उपसंचालक पंचायत सुश्री जूली तिर्की, सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती अमिता साहू, जॉन प्रेरा मिंज, चिराग ठक्कर उपस्थित थे.