Home Chhattisgarh CG : रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 7 में हुई आगजनी, कैंटीन व मिल्क पार्लर जलकर स्वाहा

CG : रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 7 में हुई आगजनी, कैंटीन व मिल्क पार्लर जलकर स्वाहा

by KBC World News
0 comment

छत्तीसगढ़ : रायपुर रेलवे स्टेशन पर आगजनी की घटना हुई है। प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर स्थित दो स्टॉलों में देर रात अचानक आग लग गई।आग इतनी भीषण थी कि दोनों स्टॉल पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आग लगने से रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण अज्ञात है।

जानकारी के मुताबिक, देर रात देवभोग के प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर स्थित दूध पार्लर और एक चाय की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे दोनों दुकानें जलकर खाक हो गईं है। इस आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। जांच के बाद ही असली वजह सामने आएगी। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

You may also like

× How can I help you?