Chhattisgarh Politics CG : 27 जून से 14 जुलाई तक हर विधानसभा में बीजेपी करेगी अभिनन्दन कार्यक्रम KBC World NewsJune 27, 20240354 views CG: BJP will organize Abhinandan program in every assembly from 27 June to 14 July विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद अब भाजपा हर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के लिए अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित करेगी। हर विधानसभा में 2,000 से अधिक मतदाताओं का सम्मेलन आयोजित कर तिलक लगाकर, पटका पहनाकर, शॉल और श्रीफल देकर अभिनंदन किया जाएगा। इसके साथ ही भाजपा नवंबर-दिसंबर में प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव की पृष्ठभूमि भी मजबूत करेगी। भाजपा का कहना है कि प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से 54 पर भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है। इसी तरह लोकसभा चुनाव में भी उसने प्रदेश की 11 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसकी बदौलत प्रधानमंत्री एनडीए सरकार में तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत केजरीवाल 17 सितंबर को दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देंगे ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें हशिका रामचंद्र ने 77वीं सीनियर एक्वाटिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भाजपा ने एक समिति बनाई है। इस समिति के संयोजक भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव बनाए गए हैं। श्रीवास्तव ने बताया कि 27 जून से 14 जुलाई तक हर विधानसभा में मतदाताओं के लिए अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की संस्कृति है कि वह मतदाताओं को भगवान के रूप में देखती है और हमेशा उनका आभार मानती है। साथ ही भाजपा जनता से किए गए वादों पर चर्चा भी करती है और उसका रिपोर्ट कार्ड भी देती है। इसीलिए देश के करोड़ों मतदाताओं में से भारत की जनता ने एनडीए को लगातार तीसरी बार मौका दिया है।