CG : कोबरा ने मुर्गी के 7 अंडों को निगल फनमार कर बैठा था,रेस्क्यू से सभी अंडो को उगल दिया देखें Video…

CG: Cobra had swallowed 7 eggs of a hen and spit out all the eggs due to rescue. Watch video.

संवाददाता -अमीन खान

छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले में साप निकलने की घटना निरंतर जारी हैं ,मानो ऐसा लग रहा साप निकलने की झड़ी लग गई हैं, ठंड के मौसम में आमतौर पर साप निकलने की घटना कम हो जाती हैं पर यहां तो कम होने का नाम ही नहीं ले रहा बल्की शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार घर, गाड़ी में साप घुसने की घटना सामने आ रही हाल ही में कई बाइक और स्कूटी में घुसे सांपो का रेस्क्यू किया गया, वही आज दोपहर 112 टीम को जगरहा के एक मकान में साप घुसने की इवेंट मिला, जिस पर 112 टिम मौके स्थल पर पहुंच कर साप पर नज़र बनाएं रखा वहीं आरक्षक और चालक ने बिना समय गवाए।

 

वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी गई,उस वक्त सारथी मोती सागर पारा के एक घर में रेस्क्यू कर ही रहें थे जिसके कारण थोड़ी देर में पहुंचने की बात कही गई फिर थोड़ी देर बाद पहुंचे जितेंद्र सारथी ने कोबरा (गेहूवन) साप का रेस्क्यू चालू किया, घर वालों ने बताया कोबरा ने 7 मुर्गी के अंडों को निगल गया हैं, जिसके कारण वो भाग नहीं पा रहा फिर आखिरकार कोबरा को स्टोर रूम से बाहर निकाला गया, फिर कोबरा सांप ने एक एक कर सभी अंडो को उगल दिया फिर उसे रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद किया गया तब जाकर घर वालों ने राहत भरी सास लिया और 112 टीम के साथ रेस्क्यू टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया, फिर साप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा
हेल्प लाइन नंबर
8817534455,7999622151

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत