Chhattisgarh Raipur CG : वाणिज्य एवं उद्योग तथा श्रम मंत्री देवांगन ने हरेली तिहार की दी बधाई KBC World NewsAugust 3, 20240112 views CG: Commerce and Industry and Labor Minister Devangan congratulated on Hareli Tihar रायपुर/छत्तीसगढ़ : वाणिज्य एवं उद्योग तथा श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने 4 अगस्त को मनाए जा रहे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली तिहार के अवसर पर आम नागरिकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है। हरियाली अमावस्या को मनाए जाने वाले हरेली त्यौहार का छत्तीसगढ़ के जन-जीवन पर व्यापक प्रभाव देखा जा सकता है। इस दिन किसान हल और कृषि औजारों की पूजा करते हैं, जो हमारी कृषि संस्कृति का अभिन्न अंग है। भाजपा की साय सरकार की किसान कल्याण नीतियों ने खेती में किसानों का मुनाफा बढ़ाया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिससे किसान परिवार और अधिक सशक्त हुए हैं और फसल उगाने से लेकर उसे बेचने तक की प्रक्रिया बहुत आसान हो गई है। सरकार के परिवर्तनकारी निर्णयों के कारण छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र ऐसा राज्य बन गया है, जहां किसानों को उनके धान का सर्वाधिक मूल्य मिल रहा है। वहीं हरेली त्यौहार का महत्व धरती को हरा-भरा रखने में पेड़-पौधों के महत्व को भी दर्शाता है। इस अवसर पर मंत्री देवांगन ने नागरिकों एवं किसानों की खुशहाली की कामना की है। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए मां के नाम पर एक पेड़ लगाने की अपील की है और यह एक जन आंदोलन बन गया है। आइए हम सब मिलकर हरेली के दिन अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और धरती को हरा-भरा बनाएं।