Chhattisgarh korba Politics CG : आज़ादी के 75 साल बाद भी कोरबा शहर सहित इन गांव के आमजनता पी रहे बांगो डूबान का पानी- इंजीनियर विशाल KBC World NewsNovember 6, 2023055 views CG: Even after 75 years of independence, the common people of these villages including Korba city are drinking the water of Bango Dooban – Engineer Vishal शहर वासियों सहित ग्रामीण दूषित पानी पीने मजबूर सेहत पर पड़ रहा विपरीत प्रभाव कोरबा /छत्तीसगढ़: विधानसभा चुनाव होने को चन्द दिनों ही शेष हैं। राष्ट्रीय पार्टियों के विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा सघन जनसंपर्क किया जा रहा है।तरह तरह की वादे कर मतदाताओं से किया जा रहा है। कोरबा विधानसभा के आम आदमी पार्टी प्रत्याशी इंजीनियर विशाल केलकर भी सघन डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं।मतदाताओं से समस्याओं को लेकर बातचीत कर रहे है और जन आशीर्वाद ले रहे है।लगातार नुक्कड़ सभाएं ली जा रही है,लोगों का अभूतपूर्व प्रतिसाद से आम आदमी पार्टी को मिल रहा है और विपक्षी प्रत्याशियों पर जमकर निशाना साध रहे है। वे कोरबा विधानसभा के बागो डूबान क्षेत्र के गावों का सघन जनसंपर्क किया इस दौरान आप प्रत्याशी विशाल ने कहा कि कोरबा में शुद्ध पेयजल की समस्या आज आज़ादी के 75 साल बाद भी बरकरार है, लोगों के घरों तक नल कनेक्शन तो पहुंचा लेकिन पानी नही आ रहा, यह सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है,ग्राम पंचायत साखों की कई बस्तियां ऐसी हैं जहां के निवासी आज भी बांगो बांध के डूबान का दूषित पानी पीने मजबूर हैं, इसी तरह जिले में कई ऐसे गांव हैं जहां पीने तक का पानी नसीब नही हो रहा है। कोरबा जिले में जितने भी जनप्रतिनिधि आए उनकी सरकार भी बनी लेकिन आम जनता की समस्या का निदान नही कर सके और ये समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। जिले के गांव में अधिक मात्रा में फ्लोराइड युक्त पानी से लोगों के सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है, इस पानी को पीने की वजह से लोगों के शरीर का विकास पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इसके बावजूद किसी की आंखें नही खुली जिसके चलते यह समस्या जस की तस बनी हुई है।उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या से निजात पाने के लिए एक निष्पक्ष जनप्रतिनिधि कोरबा विधानसभा के लिए चाहिए।लोगों ने जनसंपर्क के दौरान शुद्ध पेयजल की उपलध्तता को अति आवश्यक होना बताया है।