CG : फर्जी Journalist और Officer बनकर पैसे की वसूली, पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक, जेल दाखिल

CG : Extortion of money by posing as fake journalist and officer, young man caught by police, lodged in jail

छत्तीसगढ़ : कोरबा में फर्जी पत्रकार और खनिज अधिकारी बनकर लोगों को धमकाकर रुपए की वसूली करने वाले आरोपी को कटघोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जमानत नहीं मिलने पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी कटघोरा इलाके में कई लोगों से पैसे की वसूली की वारदात को अंजाम दिया था। यह मामला पूरा कटघोरा थाना क्षेत्र का है। कासनिया निवासी पुनीत दुबे खुद को कभी पत्रकार बताता था तो कभी फर्जी खनिज अधिकारी बनकर क्षेत्र में जहां-जहां अवैध काम चल रहे हैं वहां जाकर छापेमार कार्रवाई करता था। कार्रवाई करने के नाम पर वह लोगों को धमकाकर रुपए की मांग करता था। पैसे नहीं देने पर जेल भेजने की भी धमकी देता था।

Read Also : अपहरण,फिर हत्याकर जंगल मे दफनाया,5 आरोपी गिरफ्तार

10 हजार रुपए की मांग की थी

दरअसल, पुनीत दुबे ने खनिज अधिकारी बनकर कटघोरा क्षेत्र के ललमटिया निवासी लखन लाल पटेल के ट्रैक्टर को रास्ते में रुकवाया। इसके बाद कार्रवाई करने की बात कहते हुए 10 हजार रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर ट्रैक्टर की जब्ती और कार्रवाई करने की बात कही। ट्रैक्टर मालिक कुछ समय के लिए उसे खनिज अधिकारी समझ बैठा।

Read Also : CBSE : 10वीं-12वीं में अब न Division देगा और न ही Distinction 

पुलिस ने जांच में घटना को सही पाया

लखन लाल पटेल ने डर से 10 हजार रुपए पुनीत दुबे को दे दिया। इसके बाद जब उसे फर्जी खनिज अधिकारी बनकर पैसे की वसूली किए जाने जानकारी हुई तो, कटघोरा थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को जांच के दौरान इस पूरे घटनाक्रम सही पाए जाने पर पुनीत दुबे को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत