Chhattisgarh State CG : उपचुनाव की तैयारी में जुटे नेता…1 या 3 सीटों पर होगा उपचुनाव? KBC World NewsMay 17, 202401.5K views CG: Leaders busy preparing for by-elections… Will by-elections be held on 1 or 3 seats? छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरण में मतदान हो चुका है। मतदान के बाद प्रत्याशियों की समीक्षा बैठक हो रही है। वहीं, चार लोकसभा सीटों पर चार विधायकों को टिकट दिया गया है. भाजपा ने एक विधायक को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने तीन विधायकों को टिकट दिया है। अब इन सीटों पर उपचुनाव को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, किस सीट पर चुनाव होगा, इसका फैसला 4 जून को नतीजे आने के बाद होगा। हालांकि, नतीजे आने से पहले ही इन चारों विधानसभा सीटों पर नेता सक्रिय हो गए हैं। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं। दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक भूपेश बघेल इस बार राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कोंटा विधानसभा सीट से विधायक कवासी लखमा इस बार बस्तर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। भिलाई विधानसभा सीट से विधायक देवेंद्र यादव इस बार बिलासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने रायपुर लोकसभा सीट से ही विधायक को टिकट दिया है। UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत केजरीवाल 17 सितंबर को दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देंगे ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें हशिका रामचंद्र ने 77वीं सीनियर एक्वाटिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत अब राजनीतिक गलियारों में कयासबाजी शुरू हो गई है। भाजपा और कांग्रेस के दावेदार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। नेता सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में भी ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। बताया जा रहा है रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट को लेकर रस्साकशी तेज हो गई है पार्टी इस सीट पर अपनी जीत तय मान रही है। इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रत्याशियों ने सक्रियता बढ़ा दी है। गौरतलब है कि अगर कोई सांसद या विधायक दूसरा चुनाव लड़ता है और जीत जाता है तो उसे एक पद छोड़ना पड़ता है। इस बार चार विधायक मैदान में हैं। अगर चारों चुनाव जीत जाते हैं तो उन्हें दो में से एक पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। अगर विधायक पद छोड़ते हैं तो इस्तीफे की सूचना विधानसभा सचिवालय को भेजी जाती है। विधानसभा सचिवालय खाली विधानसभा सीटों की सूचना मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेजता है। जिसके बाद चुनाव आयोग 6 महीने के अंदर खाली सीट पर उपचुनाव कराता है। छत्तीसगढ़ में अक्टूबर-नवंबर में उपचुनाव हो सकते हैं।