CG NEWS: अरपा नदी में एक ही परिवार की 3 बेटियों की डूबने से गई जान,परिवार में पसरा मातम

पूजा पटेल (18) अपनी छोटी बहन रितू पटेल (14) व धनेश्वरी पटेल (11) अरपा नदी में डूबी,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

3 daughters died due to drowning बिलासपुर(छत्तीसगढ़): जिले में सोमवार को एक ही परिवार के तीन बेटियों की नदी में डूबने से उनकी मौत हो गई है। 3 बहन सुबह अरपा नदी में नहाने गई थी।उसी दौरान यह बड़ा अप्रिय घटना घटी।


मामला कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी में 3 बहन नदी में नहाने गई थीं। तीनों बहनों का शव बाहर निकाल लिया गया है।तीनों बच्चियां सेंदरी के पटेल परिवार की हैं। सभी एक ही घर की हैं। इसमें दो तो सगी बहने हैं।
जिनमें पूजा पटेल (18) अपनी छोटी बहन रितू पटेल (14) व चचेरी बहन धनेश्वरी पटेल (11) सोमवार की सुबह करीब 10 बजे घर से निकल कर अरपा नदी नहाने गई थीं।

CG BJP : चुनाव सह प्रभारी डा. मनसुख मंडाविया घोषणा पत्र समिति की बैठक तथा महत्वपूर्ण विंदुओं पर हुई विस्तृत चर्चा

बताया जा रहा है कि रेत के अवैध उत्खनन के कारण तीनों (३) बहनो की मौत हुई है। रेत के अवैध उत्खनन से गड्ढे हो गए थे।

Read: BJP workers नौ सूत्रीय मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बरपाली चाम्पा मार्ग में किया चक्का जाम,घण्टों तक आवागमन हुआ बाधित

आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया

घटना से आक्रोशित लोगों ने बिलासपुर- कोरबा नेशनल हाईवे में सड़क जाम कर दिया है। स्थानीय लोग खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ ही अवैध उत्खनन के दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

Related posts

अमेरिकी चुनाव और फेड ब्याज दर में कटौती के मद्देनजर शुल्क कटौती के बाद भारत में सोने की मांग में उछाल

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो