Home Chhattisgarh CG : खरसिया विधानसभा क्षेत्र के गाँवों में पटेल का पदयात्रा… क्षेत्रवासियों ने की भब्य स्वागत

CG : खरसिया विधानसभा क्षेत्र के गाँवों में पटेल का पदयात्रा… क्षेत्रवासियों ने की भब्य स्वागत

by KBC World News
0 comment

CG: Patel padyatra in the villages of Kharsia assembly constituency… the people of the area gave a grand welcome.

रायगढ़/छत्तीसगढ़ : खरसिया विधान सभा मे उमेश पटेल का सघन जनसम्पर्क यात्रा चल रहा है। ग्राम दर्रामुड़ा की पावन धरा में पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान पहुंचे, जहां भारी संख्या में उपस्थित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बाजार चौक और गौतम चौक दर्रामुड़ा में उनका भव्य स्वागत किया।

स्वागत कार्यक्रम के उमेश पटेल ने ग्राम दर्रामुड़ा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा शुरू किया। इस दौरान गांव के लोगों ने अपने घरों के सामने खड़े होकर पटेल का पुष्प गुच्छ भेंटकर तथा माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया।

तत्पश्चात् बीच बस्ती और नीचे बस्ती राधा कृष्णा मंदिर के सामने मंत्री पटेल ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ता, गांव के ग्रामीणजन भारी संख्या में उपस्थित थे।

You may also like

× How can I help you?